Yeh Fitoor Mera

by Arijit Singh

5 Views Dec 11, 2025

Lyrics

ज़िन्दगी ने की हैं कैसी साजिशें
पूरी हुई दिल की वो फरमाईशें
माँगी दुआ एक तुझ तक जा पहुँची
परवरदिगारा, परवरदिगारा
कैसी सुनी तूने मेरी ख़ामोशी
परवरदिगारा

ये फ़ितूर मेरा लाया मुझको है तेरे करीब
ये फ़ितूर मेरा रहमत तेरी
ये फ़ितूर मेरा मैंने बदला रे मेरा नसीब
ये फ़ितूर मेरा चाहत तेरी
ओ परवरदिगारा, परवरदिगारा

धीमे-धीमे जल रही थी ख्वाहिशें
दिल में दबी घुट रही फरमाईशें
बन के धुँआ वो तुझ तक जा पहुँची
परवरदिगारा, परवरदिगारा
दीवानगी की हद मैंने नोची
ओ परवरदिगारा

ये फ़ितूर मेरा लाया मुझको है तेरे करीब
ये फ़ितूर मेरा रहमत तेरी
ये फ़ितूर मेरा मैंने बदला रे मेरा नसीब
ये फ़ितूर मेरा चाहत तेरी
ओ परवरदिगारा, परवरदिगारा

(परवरदिगारा, परवरदिगारा)
(परवरदिगारा, परवरदिगारा)

ये फ़ितूर मेरा लाया मुझको है तेरे करीब
ये फ़ितूर मेरा रहमत तेरी
ये फ़ितूर मेरा मैंने बदला रे मेरा नसीब
ये फ़ितूर मेरा चाहत तेरी
परवरदिगारा, परवरदिगारा