Lyrics
तुम सुनने तो आओ कभी
छूकर तुम्हें खिल जाएँगीघर इनको बुलाओ कभी
बेक़रार हैं बात करने को
कहने दो इनको ज़रा
ख़ामोशियाँ, तेरी-मेरी ख़ामोशियाँ
ख़ामोशियाँ, लिपटी हुईं ख़ामोशियाँ
क्या उस गली में कभी तेरा जाना हुआ
जहाँ से ज़माने को गुज़रे ज़माना हुआ?
मेरा समय तो वहीं पे है ठहरा हुआ
बताऊँ तुम्हें क्या, मेरे साथ क्या-क्या हुआ
Mmm, ख़ामोशियाँ एक साज़ है
तुम धुन कोई लाओ ज़रा
ख़ामोशियाँ अल्फ़ाज़ हैं
कभी आ, गुनगुना ले ज़रा
बेक़रार हैं बात करने को
कहने दो इनको ज़रा
ख़ामोशियाँ, तेरी-मेरी ख़ामोशियाँ
ख़ामोशियाँ, लिपटी हुईं ख़ामोशियाँ
नदिया का पानी भी ख़ामोश बहता यहाँ
खिली चाँदनी में छिपी लाख ख़ामोशियाँ
बारिश की बूँदों की होती कहाँ है ज़ुबाँ
सुलगते दिलों में है ख़ामोश उठता धुआँ
ख़ामोशियाँ आकाश हैं
तुम उड़ने तो आओ ज़रा
ख़ामोशियाँ एहसास है
तुम्हें महसूस होती है क्या?
बेक़रार हैं बात करने को
कहने दो इनको ज़रा
ख़ामोशियाँ, तेरी-मेरी ख़ामोशियाँ
ख़ामोशियाँ, लिपटी हुईं ख़ामोशियाँ
ख़ामोशियाँ, तेरी-मेरी ख़ामोशियाँ
ख़ामोशियाँ, लिपटी हुईं ख़ामोशियाँ
Music Video
About
Artist Arijit Singh
Added 1 week ago
More from Arijit Singh
Popular Now
Sherine - Batmana Ansak (English Translation)
Genius English Translations • 75 views
Tung tung tung sahur (English Translation)
Genius English Translations • 74 views
NAPA - Deslocado (English Translation)
Genius English Translations • 66 views
Volero
Rawayana • 56 views
Mucho Verso
Gondwana • 55 views