Lyrics
King
हम रोकते नहीं, तुम को टोकते नहीं
जितना भी कर लो सितम, हम तुम को छोड़ते नहीं
लोग क्या कहेंगे हम सोचते नहीं
तुम्हें खुल के प्यार करें हम छुप के ओट में नई
लोगों को मैंने देखा है औरों की बाँहों में लिपटे हुए
तुम बस साथ रहना
हम को जो यूँ तुम भूलोगे, देखोगे हाथों से मिटते हुए
तुम बस साथ रहना
यूँ रूसा ना करो, हम कुछ ना बोलेंगे
बस दिल मेरा दुखाना नहीं, ਸੋਹਣਿਆ
तुम जो दिल है करो, हम फ़िर ना टोकेंगे
बस छोड़ के तुम जाना नहीं, ਸੋਹਣਿਆ
यूँ रूसा ना करो, हम कुछ ना बोलेंगे
बस दिल मेरा दुखाना नहीं, ਸੋਹਣਿਆ
तुम जो दिल है करो, हम फ़िर ना टोकेंगे
बस छोड़ के तुम जाना नहीं, ਸੋਹਣਿਆ
तेरे साए से लिपटे हैं, अब रातों में ही दिखते हैं
हम होश की पकड़ें क़लम, तेरी बातें शराब से लिखते हैं
कुछ कहना भी चाहते हैं, पर बोल ग़लत से हैं
मेरा पैसा और ये घमंड तेरे आगे ही ख़ाक में बिकते हैं
और हम भी कभी करते नहीं अपने नाम-ओ-करम पे गुमाँ
तुम बस साथ रहना
और हम भी गुमशुदा होके नाचें, क्या तुझ को ख़बर, मेरी जाँ?
तुम बस साथ रहना
अब आते ना नज़र तो ये पूछेंगे हम से, "गए थे कहाँ?"
तुम बस साथ रहना
लोगों ने जो दिल तोड़ा था, उन टुकड़ों में ही बनाया जहाँ
तुम बस साथ रहना
यूँ रूसा ना करो, हम कुछ ना बोलेंगे
बस दिल मेरा दुखाना नहीं, ਸੋਹਣਿਆ
तुम जो दिल है करो, हम फ़िर ना टोकेंगे
बस छोड़ के तुम जाना नहीं, ਸੋਹਣਿਆ
यूँ रूसा ना करो, हम कुछ ना बोलेंगे
बस दिल मेरा दुखाना नहीं, ਸੋਹਣਿਆ
तुम जो दिल है करो, हम फ़िर ना टोकेंगे
बस छोड़ के तुम जाना नहीं, ਸੋਹਣਿਆ
तुम बस साथ रहना
Music Video
About
Artist King
Added 1 week ago
More from King
Popular Now
Tung tung tung sahur (English Translation)
Genius English Translations • 916 views
Sherine - Batmana Ansak (English Translation)
Genius English Translations • 420 views
Pikiran yang Matang
Perunggu • 380 views
AKUGETSU - Mi Vida Loca (VIVINOS - ALNST Sub : Till Part.1)
Genius English Translations • 346 views
tomo - le poisson steve (English Translation)
Genius English Translations • 185 views