Album Cover Gulabi Aankhen

Gulabi Aankhen

Sanam

11

गुलाबी आँखें जो तेरी देखी, शराबी ये दिल हो गया

सँभालो मुझको, ओ, मेरे यारों, सँभलना मुश्किल हो गया

गुलाबी आँखें जो तेरी देखी, शराबी ये दिल हो गया

दिल में मेरे ख़्वाब तेरे

तस्वीर जैसे हो दीवार पे

तुझपे फ़िदा मैं क्यूँ हुआ

आता है ग़ुस्सा मुझे प्यार पे

मैं लुट गया, मान के दिल का कहा

मैं कहीं का ना रहा, क्या कहूँ मैं, दिलरुबा?

बुरा ये जादू तेरी आँखों का, ये मेरा क़ातिल हो गया

गुलाबी आँखें जो तेरी देखी, शराबी ये दिल हो गया

मैंने सदा चाहा यही, दामन बचा लूँ हसीनों से मैं

तेरी क़सम, ख़्वाबों में भी बचता फिरा नाज़नीनों से मैं

तौबा मगर मिल गई तुझसे नज़र

मिल गया दर्द-ए-जिगर, सुन ज़रा, ओ, बेख़बर

ज़रा सा हँस के जो देखा तूने, मैं तेरा बिस्मिल हो गया

गुलाबी आँखें जो तेरी देखी, शराबी ये दिल हो गया

सँभालो मुझ को, ओ, मेरे यारों, सँभलना मुश्किल हो गया

Lagu lain oleh Sanam