Album Cover Aziyat

Aziyat

Pratsofficial

5

हौले-हौले से आँखें रोने लगी

नींद ना आई, पर आँखें सोने लगी

साथ निभाए जो तू जन्मों ही जन्मों का

तो ये यारी रह जाएगी (रह जाएगी)

तकता रहूँ तेरी निगाहों को दर-ब-दर

कि कुछ तो कह जाएगी (कह जाएगी)

दूर तू है या हम हो गए?

फ़ासले थे या अब हो गए?

जाने क्यूँ ये रिश्ते जो थे

ख़तम हो गए (ख़तम हो गए)

क्या तेरी-मेरी बातें अब मैं करूँ?

क्यूँ आँखें बेवजह ही भरूँ?

जाने क्यूँ ये रिश्ते जो थे

ख़तम हो गए (ख़तम हो गए)

तो क्या हुआ तू मेरा नहीं?

कहूँ ना कोई बात मैं

फ़िरता रहूँ आवारा

सारी की सारी रात मैं

साथ निभाए जो तू जन्मों ही जन्मों का

तो ये यारी रह जाएगी (रह जाएगी)

तकता रहूँ तेरी निगाहों को दर-ब-दर

कि कुछ तो कह जाएगी (कह जाएगी)

दूर तू है या हम हो गए?

फ़ासले थे या अब हो गए?

जाने क्यूँ ये रिश्ते जो थे

ख़तम हो गए (ख़तम हो गए)

क्या तेरी-मेरी बातें अब मैं करूँ?

क्यूँ आँखें बेवजह ही भरूँ?

जाने क्यूँ ये रिश्ते जो थे

ख़तम हो गए (ख़तम हो गए)

Lagu lain oleh Pratsofficial