Album Cover Gehraiyaan Title Track

Gehraiyaan Title Track

OAFF

6

तू मर्ज़ है, दवा भी, पर आदत है हमें

रोका है ख़ुद को, लेकिन हम रह ना सकें

तेरी लहरों में आकर ऐसे हम बहेंले डूबी जा रही हैं गहराइयाँ हमें

गहराइयाँ

गहराइयाँ

तू लौ भी है, हवा भी, कुछ जलें हम, कुछ बहें

तुझमें समाए ऐसे, धुआँ-धुआँ हुए

लहरों की ज़िद है ऐसी, लहरों में बहें

ले डूबी जा रही हैं गहराइयाँ हमें

गहराइयाँ

गहराइयाँ

गहराइयाँ

गहराइयाँ

ले जाएँ हमें, ये लहरें हमें

हम ऐसे बहें, हम रह ना सकें

गहराइयाँ

गहराइयाँ

गहराइयाँ

गहराइयाँ