Album Cover Sweetheart (From "Kedarnath")

Sweetheart (From "Kedarnath")

Amit Trivedi

6

दो नैन सितारे

है चाँद सा मुखड़ा

क्या कहना उसकाआफरीन.

दावत में जैसे हो शाही टुकड़ा

उसके ना जैसी कोई

नाजनीन.

शाही जोड़ा पहनके

आई जो बन ठनके

वही तो मेरी स्वीटहार्ट है

शरमाई सी बगल में

जो बैठी है दुल्हन के

वही तो मेरी स्वीटहार्ट है

शाही जोड़ा पहनके

आई जो बन ठनके

वही तो मेरी स्वीटहार्ट है

शरमाई सी बगल में

जो बैठी है दुल्हन के

वही तो मेरी स्वीटहार्ट

कैसे मै कहूँ शुक्रिया

उसका मुझपे एहसान है

नाचीजों की बस्ती में वो

जो बन के आई मेहमान है

कैसे मै कहूँ शुक्रिया

उसका मुझपे एहसान है

नाचीजों की बस्ती में वो

जो बन के आई मेहमान है

लगता है शादी घर में

उसके आने से जैसे

चल के आई है खुशकिस्मती

सारी महफिल की

वो जान बनी है

क्या कहना उसका

आफरीन.

मुफलिस के दिल का

अरमान बनी है

उसके ना जैसी कोई

नाजनीन.

शाही जोड़ा पहनके

आई जो बन ठनके

वही तो मेरी स्वीटहार्ट है

शरमाई सी बगल में

जो बैठी है दुल्हन के

वही तो मेरी स्वीटहार्ट है

शाही जोड़ा पहनके

आई जो बन ठनके

वही तो मेरी स्वीटहार्ट है

शरमाई सी बगल में

जो बैठी है दुल्हन के

वही तो मेरी स्वीटहार्ट है

बाह बाह जी बाह बाह

क्या बात है

बाह बाह जी बाह बाह