Album Cover O Saajna (From "Broken But Beautiful Season 2")

O Saajna (From "Broken But Beautiful Season 2")

Akhil Sachdeva

3

ओ, साजना, ਤੇਰੇ ਇਸ਼ਕ ′ਚ ਪੈਕੇ

ਦੁਨੀਆ ਦੀ ਖ਼ੈਰ ਮੈਂ ਭੁੱਲ ਹੀ ਗਿਆ

इश्क़ सताए, इश्क़ रुलाएਇਸ਼ਕ 'ਚ ਆ ਕੇ ਮੈਂ ਤਾਂ ਰੁਲ ਹੀ ਗਿਆ

ਅੱਖੀਆਂ ਦਾ ਨੂਰ ਤੇਰਾ, ਦਿਲ ਦਾ ਕਸੂਰ ਮੇਰਾ

जोगी बनाया तूने, ओ, साजना (ओ, साजना)

ਕਿਵੇਂ ਸਮਝਾਵਾਂ ਤੈਨੂੰ ਚੜ੍ਹਾ ਜੇ ਸਰੂਰ ਤੇਰਾ?

जीना सिखाया तूने, ओ, साजना

ओ, साजना मेरे, ओ, साजना

जोगी बनाया तूने, ओ, साजना

ओ, साजना मेरे, हो, साजना

जोगी बनाया तूने, ओ, साजना (साजना)

सह ना सकूँगा मैं तुझसे जुदाई

आँख भर आयी मेरी, आँख भर आयी

हो, सह ना सकूँगा मैं तुझसे जुदाई

आँख भर आयी मेरी, आँख भर आयी

तनहाइयों में भी है तनहाई

आँख भर आयी जब याद तेरी आयी

क्यूँ सताए मुझे? क्यूँ रुलाए मुझे?

क्यूँ ना तुझको चाहकर भी मैं पा सकूँ?

क्यूँ हैं ये फ़ासले? क्यूँ अश्क बहने लगे?

क्यूँ ना सारी दूरियाँ मिटा सकूँ?

दिल की दुआएँ लब पे जो आएँ

तुझी को बुलाएँ, ओ, साजना

ਕਿਵੇਂ ਸਮਝਾਵਾਂ ਤੈਨੂੰ "क्यूँ ना भूल पाएँ"?

तुझको ही चाहें, ओ, साजना

ओ, साजना मेरे, ओ, साजना

जोगी बनाया तूने, ओ, साजना

ओ, साजना मेरे, हो, साजना, ओ, साजना

जोगी बनाया तूने, ओ, साजना

ओ, साजना मेरे, ओ, साजना

जोगी बनाया तूने, ओ, साजना

जोगी बनाया तूने, ओ, साजना

जोगी बनाया, साजना (जोगी)

Lagu lain oleh Akhil Sachdeva